हमारे WhatsApp Group में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

Bihar Board 10th Exam 2023 SCIENCE : यहां से आयेगा प्रश्न

Bihar Board 10th Exam 2023 SCIENCE : यहां से आयेगा प्रश्न

बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023, यदि आप लोग इस वर्ष बिहार बोर्ड के द्वारा लिए जाने वाले बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने वाले हैं तो यह खास पोस्ट आपके लिए है इस पोस्ट में बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण कुछ प्रश्न फॉर्मूला इत्यादि दिए गए हैं इन्हें ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ें।

इस वर्ष बिहार बोर्ड के द्वारा बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 का आयोजन 14 फरवरी 2023 से लेकर के 21 फरवरी 2023 तक दो पारियों में लिया जा रहा है।

बिहार बोर्ड 10th ऑब्जेक्टिव  आंसर की  2023
प्रथम पाली  Click Here (soon)
द्वितीय पाली  Click here (soon)

1) Zn + CuSO4 → ZnSO4 + Cu ऊपर दी गयी रासायनिक अभिक्रिया किस प्रकार की है?
(a) संयोजन अभिक्रिया
(b) विस्थापन अभिक्रिया
(c) द्विविस्थापन अभिक्रिया
(d) वियोजन अभिक्रिया
उत्तर:
(b) विस्थापन अभिक्रिया

2)जब मैग्नीशियम फीता को जलाया जाता है, तो उत्पन्न आग की लौ होती है
(a) पीली
(b) नीली
(c) चमकीला ऊजला
(d) लाल
उत्तर:
(c) चमकीला ऊजला

3)निम्नलिखित में से कौन सा बुझा हुआ चूना है?
(a) CaO
(b) Ca(OH)2
(c) CaCO3
(d) Ca
उत्तर:
(b) Ca(OH)2

4)एक जाँच परखनली में लिए गये विलयन में एक लोहे की कील को डुबाया गया। आधे घंटे के बाद यह देखा गया कि विलयन का रंग परिवर्तित हो चुका है। उस जाँच परखनली में विलयन था
(a) ZnSO4
(b) CuSO4
(c) FeSO4
(d) Al2(SO4)3
उत्तर:
(b) CuSO4

5)Na2SO4(aq) + BaCl2(aq) → BaSO4(S) + 2NaCl(aq)
(a) संयोजन अभिक्रिया
(b) वियोजन अभिक्रिया
(c) द्वि विस्थापन अभिक्रिया
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
(c) द्वि विस्थापन अभिक्रिया

6)शाक-सब्जियों का विघटित होकर कपोस्ट बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है?
(a) ऊष्माशोषी
(b) ऊष्माक्षेपी
(c) उभयगामी
(d) प्रतिस्थापन
उत्तर:
(b) ऊष्माक्षेपी

7)उपचयन वह प्रक्रिया है जिसमें।
(a) ऑक्सीजन का योग
(b) हाइड्रोजन का वियोग
(c) इलेक्ट्रॉन का त्याग
(d) सभी
उत्तर:
(d) सभी

8)जब सोडियम हाइड्रोक्साइड जिंक से अभिक्रिया करता है, तो कौन-सा उत्पाद बनता है?
(a) Na2ZnO + H2
(b) NaZnO2 + H2
(c) NaOZn2 + H2
(d) Na2ZnO2 + H2
उत्तर:
(d) Na2ZnO2 + H2

9)CuO + H2 → Cu + H2O किस प्रकार की अभिक्रिया है?
(a) उपचयन
(b) अपचयन
(c) उदासीनीकरण
(d) रेडॉक्स
उत्तर:
(b) अपचयन

10)नीचे दी गयी अभिक्रिया में कौन-सा कथन सही है?
2Cu + O2 → 2CuO
(a) कॉपर का ऑक्सीकरण
(b) कॉपर का अवकरण
(c) कॉपर का नाइट्रेशन
(d) ‘A’ और ‘B’ दोनों
उत्तर:
(a) कॉपर का ऑक्सीकरण

SSC Chsl Admit Card 2023 : एसएससी सीएचएसएल एडमिट कार्ड से जुड़ी अपडेट

 

 

सभी बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों को मेरी ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं मां सरस्वती आप पर अपनी कृपा बनाए रखें। आपकी उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Thanks For Visiting