कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC MTS 2023 Apply Online मल्टी टास्किंग स्टॉफ (MTS) और हवलदार (CBIC व CBN) भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एसएससी एमटीएस की इस भर्ती में शामिल होने के लिए इच्छुक उम्मीदवार 17 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इस वर्ष एसएससी एमटीएस के 10,880 और हवलदार के 529 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।
एसएससी एमटीएस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का पहले कम्प्यूटर आधारित एग्जाम लिया जाएगा। जिसके बाद फिजिकल इफीशिएंसी टेस्ट (पीईटी) – फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट(पीएसटी) का आयोजन होगा। पीईटी और पीएसटी केवल हवलदार पोस्ट के लिए आयोजित किया जाएगा। कम्प्यूटर आधारित परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी जिसमें सेशन-1 और सेशन 2 को उम्मीदवारों के लिए अटेम्ट करना जरूरी होगा।
इस साल 17 जनवरी को हवलदार एवं एमटीएस भर्ती का नोटिफिकेशन आएगा. इसी के साथ ही भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. वहीं आवेदन प्रक्रिया 17 फरवरी तक जारी रहेगी. इसके बाद पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन अप्रैल माह में किया जाएगा
SSC MTS 2023 Impotant Dates
Important
Date
Apply Start Date
18 jan 2023
Apply Last Date
17 Feb 2023
SSC MTS 2023 Age Limit & Application Fee
Age Limitations
Application Fee
Age as on 01.01.2023
For MTS: 18-25 Years
For Havaldar In CBIC & CBN (Department of Revenue) & Few Posts of MTS: 18-27 Years
(For Age Relaxation See Notification.)
Women/ SC/ ST/ PWD/ ESM Candidates: Rs.0/-
All Other Candidates: 100/-
Fee can be paid online through BHIM UPI, Net Banking, by using Visa, Mastercard, Maestro, RuPay Credit or Debit cards or through cash in SBI Branches by generating SBI Challan.
SSC MTS & Havaldar Vacancy Details 2023
Post Name
UR
OBC
SC
ST
EWS
Total
MTS Age Group 18-25
4115
2505
1051
679
979
9329
MTS Age Group 18-27
1085
723
358
216
283
2665
Havaldar In CBIC And CBN
201
143
106
29
50
529
Grand Total
5401
3371
1515
924
1312
12523
Eligibility Criteria For SSC MTS Recruitment 2023
The candidates must have passed Matriculation Examination or equivalent from a recognized Board as on or before the cut-off date i.e. 17-02-2023.