HDFC Bank Self Group Loan : एचडीएफसी बैंक महिलाओं को दे रही है घरेलू रोजगार के लिए पैसे
HDFC Bank Self Group Loan : एचडीएफसी बैंक महिलाओं को दे रही है घरेलू रोजगार के लिए पैसे
हैलो नमस्कार आप सभी का स्वागत है आज के नए आर्टिकल में आज के इस आर्टिकल में आपको आप में एचडीएफसी बैंक के द्वारा दिए जाने वाले स्वयं सहायता समूह को लोन के बारे में बात करेंगे यदि आप लोग जानना चाहते हैं एचडीएफसी बैंक के द्वारा सेल्फ ग्रुप को लोन कैसे मिलता है आप में तो इस आर्टिकल को आप लोग पूरे ध्यान से पढ़ें। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से स्वयं सहायता समूह की जानकारी देंगे। स्वयं सहायता समूह अब हर गांव में होता है जो 10 से 12 महिलाओं का समूह होता है।
इस स्वयं सहायता समूह से आप रोजगार भी कर सकते हैं। इस समूह को कई कामों के लिए पैसे मिलते हैं। तो आप स्वयं सहायता समूह को कितना पैसा मिलेगा इसकी जानकारी ले सकते हैं।
Post Type | Loan |
Name Of Post | HDFC Bank SHG Loan |
Name Of Bank | HDFC Bank |
Loan Type | Micro Loan |
Official Site | https://www.hdfcbank.com/ |
Home Page | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
स्वयं सहायता समूह ऋण एक सामाजिक वित्तीय मॉडल है, जिसमें समूह के सदस्य एक-दूसरे की सहायता करते हैं और आपसी गुप्तता में आपसी उधार देते हैं। यह एक सामुदायिक वित्तीय समूह है जो आर्थिक समृद्धि को प्रोत्साहित करने, गरीबी को कम करने और सदस्यों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का उद्देश्य रखता है। स्वयं सहायता समूह (एसएचजी), आपस में अपनापन रखने वाले एक जैसे सूक्ष्म उद्यमियों का ऐसा समूह है जो अपनी आय से सुविधाजनक तरीके से बचत करने और उसको समूह के सम्मिलित फंड में शामिल करने और उसे समूह के सदस्यों को उनकी उत्पादक और उपभोग जरूरतों के लिये समूह द्वारा तय ब्याज, अवधि और अन्य शर्तों पर दिये जाने के लिये आपस में सहमत होते हैं.
HDFC Bank Self Group Loan Eligibility
- कम से कम छह माह से सक्रिय होना चाहिये.
- अपने संसाधनों से बचत की हो और ऋण दिया हो.
- समुचित खाते रिकार्ड रखे हों.
- लोकतांत्रिक तरीके से काम होना व होते दीखना चाहिये जहां सभी सद्यों की सुनी जाती हो.
- एक दूसरे की सहायता करने और मिलकर काम करने के लिये बनाया गया होना चाहिये और शाखा परबंधक इस बात से संतुष्ट होने चाहिये कि समूह का गठन केवल प्रोजेक्ट में भाग लेने और उसके लाभ प्राप्त करने के लिये ही नहीं बनाया गया है.
- सदस्यों की पृष्ठभूमि और हित एक समान होने चाहिये.
HDFC Bank Loan document
- पहचान और पते का प्रमाण – पासपोर्ट/पैन कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/आधार
- एक ताज़ा तस्वीर
- वेतनभोगियों के लिए पिछले तीन महीनों की वेतन पर्ची और 1 वर्ष के लिए फॉर्म -16
- स्व-रोज़गार के लिए आय, बैलेंस शीट और पी एंड एल खाते की गणना के साथ पिछले 2 वर्षों का आईटीआर